स्वास्थ्य विभाग ने अवैध अस्पताल पर की छापेमारी    

रवि प्रकाश पाण्डेय

सिद्धार्थनगर – जिले में लगातार हो रही छापेमारी के बावजूद अवैध अस्पतालों के संचालन पर अंकुश नहीं लग पा रहा है । अवैध अस्पतालों के संचालन पर रोकथाम के लिए सोमवार को बर्डपुर कस्बे के विद्या हॉस्पिटल पर स्वास्थ्य विभाग ने छापेमारी की। अपने कारनामों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले इस विद्या हॉस्पिटल में अल्ट्रासाउंड एक्सरे सीजर ऑपरेशन सहित सभी काम अवैध तरीके से किए जाते हैं। मौजूदा समय मे न तो इस अस्पताल का और ना ही अल्ट्रासाउंड का रजिस्ट्रेशन है बावजूद इसके यह अस्पताल धड़ल्ले से चल रहा है । चर्चित इस अस्पताल पर अक्सर छापेमारी भी होती है लेकिन कुछ दिनों बाद यह अस्पताल खुल जाता है। अल्ट्रासाउंड में गलत रिपोर्ट की शिकायत साधना नाम की एक मरीज ने की थी इस मरीज की शिकायत को लेकर सोमवार को यह छापेमारी की गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम को छापेमारी में अल्ट्रासाउंड मशीन तो नहीं मिली लेकिन वहां पर ऐसे मरीज जरूर मिले जिनका अल्ट्रासाउंड वहीं पर किया गया था इसके अलावा कई ऑपरेशन कराए हुए मरीज भी वहां भर्ती मिले। आपको बताते चलें कि साधना नाम की मरीज का अल्ट्रासाउंड विद्या हॉस्पिटल में किया गया था जिसमें जुड़वा बच्चों की रिपोर्ट दी गई थी कुछ दिनों बाद जब मरीज का ऑपरेशन हुआ तो एक ही बच्चा मिला जिसको लेकर मरीज के परिजनों ने दूसरे बच्चे के चोरी का आरोप लगाया। जिसको लेकर जांच कमेटी का गठन कर यह कार्रवाई की गई। आपको यह भी बताते चलेगी इस अस्पताल के प्रबंधक स्वयं बीएएमएस डॉक्टर हैं लेकिन वह सीजर ऑपरेशन के साथ-साथ वह सभी काम करने से पीछे नहीं हटते जो एमएस या स्पेशलिस्ट डॉक्टर करते हैं। इसी बीएएमएस डॉक्टर का कुछ दिन पहले एक ऑपरेशन करते हुए वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह एक मरीज का सीजर करते हुए देखे जा सकते हैं हालांकि इसकी शिकायत स्वास्थ्य महकमे में की गई थी। जिम्मेदारों ने इस अस्पताल का लाइसेंस कैंसिल कर दिया था बावजूद इसके यह अस्पताल अभी संचालित है और खुलेआम सारे काम अवैध तरीके से हो रहे हैं।

अस्पताल में छापामारी करने आए डिप्टी सीएमओ एमएम त्रिपाठी ने बताया कि एक महिला की शिकायत पर यहां छापेमारी की गई है जिसमें अस्पताल कर्मियों ने अल्ट्रासाउंड मशीन को कहीं गायब कर दिया है मशीन तो नहीं मिली लेकिन यहां पर अल्ट्रासाउंड कराने वाले कुछ मरीज जरूर मिले हैं जिनका बयान लिया गया है इसी आधार पर अस्पताल के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *