सैकड़ों लोगों ने योगाभ्यास किया दो सबसे बुजुर्ग व्यक्ति हुए सम्मानित
बस्ती – नगर पंचायत नगर में आज योग दिवस और वृद्ध जन सम्मान समारोह का आयोजन हु़आ। अध्यक्ष नीलम सिंह राना के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने योगाभ्यास किया वहीं वार्ड के दो सबसे बुजुर्ग सम्मानित व्यक्ति किए गए। श्रीमती राना ने तीन महिलाओं को कान से सुनने की इयर मशीन भी प्रदान किया।
चंद्रशेखर आजाद नगर वार्ड के प्राथमिक विद्यालय फुलवरिया बरगाह में आयोजित इस अनोखे कार्यक्रम में योग शिक्षक कृष्ण मुरारी एवं योग शिक्षिका श्वेत श्रीवास्तव ने लोगों को योगाभ्यास कराते हुए इसके फायदे भी बताए। फुलवरिया निवासी 80 वर्षीया सुमित्रा यादव तथा 83 वर्ष के जगदीश पहलवान को नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने माल्यार्पण कर तिलक लगाया और आरती उतार कर उनको अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया तो पूरा माहौल रोमांच से भर गया। श्रीमती राना ने दोनो बुजुर्गों के दीर्घायु होने की शुभ कामनाएं देते हुए कहा कि अपनी पीढ़ी का सम्मान हमारी संस्कृति रही है।उन्होंने कहा कि युवा अपने परिवार में वृद्ध जनों का विशेष आदर और सम्मान करें । अध्यक्ष श्रीमती राना ने इसी वार्ड की आबिदा खातून, साबिया खातून और सहीदुलनिशा को इयर मशीन का उपहार दिया तो इनके चेहरे खिल उठे। पूर्व ब्लाक प्रमुख राना दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि शहीद की धरती नगर को स्वस्थ, स्वच्छ और सुंदर बनाना हम सभी का दायित्व है। सुबह छ बजे से ही हरशोल्लास में डूबे लोगों ने आयोजन की मुक्त कंठ से सराहना किया। नीलम सिंह राना ने कहा कि नगर पंचायत का विकास और जनसेवा उनकी प्राथमिकता है। समाज के अन्तिम व्यक्ति की खुशहाली के लिए वह प्रतिबद्ध हैं। कार्यक्रम संयोजक सभासद अखिलेश यादव ने सभी का स्वागत करते हुए आभार जताया। इस अवसर पर अनेक सभासद सहित बड़ी संख्या में लोग समारोह में सम्मिलित हुए।