मालवीय रोड गड्ढे में तब्दील मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

बस्ती – आज दिनाँक 28 सितम्बर 2024 को भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी व वरिष्ठ अधिवक्ता मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने बस्ती शहर के मालवीय रोड जो विगत कई दिनों से गड्ढे में तब्दील है उसके शीध्र निर्माण कराने व डिवाइडर पर लगे प्रकाश व्यवस्था को ठीक करने के संबंध में जिलाधिकारी महोदय बस्ती को ज्ञापन दिया। मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने कहा पिछले कई साल से शहर की मालवीय रोड की सड़क पूरी तरीके से ध्वस्त हो चुकी है जिससे कारण राहगीरों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, इस रोड पर कई स्कूल व अस्पताल भी हैं, जिससे यहां छोटे बच्चों व मरीज का आना-जाना निरंतर बना रहता है ,बहुत बार यहाँ पर दुर्घटना भी हो चुकी है। पिछले 6 माह में यहाँ लगभग चार लोगों की दुर्घटना से मौत हो चुकी है और निरन्तर दुर्घटना होती रहती है। मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने कहाँ जब तक सड़क का निर्माण नहीं हो रहा है तब तक मालवीय रोड के गड्ढों को सही कराकर चलने लायक बनाया जाये, जिससे कोई और दुर्घटना न हो , और मालवीय रोड पर लगे डिवाइडर को ठीक कराकर उस पर लगे लाइटो को बदलकर नई लाइटे लगाई जाए, जिससे बार महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं न हो।इन्हीं सब मांगों को लेकर आज जिला अधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देने वालों में दीपक मौर्य, अरुण श्रीवास्तव ,राकेश पांडे, विशाल यादव ,हर्षित श्रीवास्तव , शुभम, अर्पित गुप्ता, पवन जयसवाल, हर्षित वर्मा, मोहित श्रीवास्तव, अमन पांडे, राजन सिंह सहित कई लोग भी उपस्थित रहे।