पौली।
पौली ब्लाक के ग्राम पंचायत किशुनपुर और हडियामाफी में शुक्रवार को आयोजित ग्राम चौपाल लगी।
सबसे अधिक मामले आवास ,आयुष्मान कार्ड, सम्मान नीधि,पेंशन से संबंधित आये।
सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाने के लिए आयोजित होने वाला ग्राम चौपाल में 11 बजे से पौली ब्लाक के किशुनपुर में सीएम एडीओ सांख्यिकीय बिनय कुमार ने ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं को बताया और आये हुए आवास, पेंशन , सम्मान नीधि के 15 मामले आये जिसका समस्या सुन कर निस्तारण किया गया।
वहीं 1बजे से ग्राम पंचायत हंडिया माफी में चौपाल लगी जिसमे में कुल 25 लोगों ने अपनी समस्या नोट कराएं जिसमें आवास पेंशन और नाली निर्माण जल निकासी के मामले आये। कुछ ग्रामीणों ने गांव में जल निगम द्वारा पानी सप्लाई के लिए पाइप बिछाने के लिए सड़क खोद कर छोड़ दिए हैं उसे ठीक कराने की मांग किया जिसके लिए बताया गया कि विभाग को लेटर लिखा गया है जल्द ही ठीक कराया जाएगा ।
इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी रमाकांत ,बृजेश यादव, हयात मोहम्मद, मोहम्मद आमिर , रोहित प्रजापति, शेषनाथ नायक,राकेश नायक,रामभरोस सहित तमाम लोग मौजूद रहे।