जानिए 23 सितंबर 2024 दिन सोमवार का राशिफल हमारे साथ क्या कहते हैं आज आपके भाग्य के चमकते सितारें 

जानिए 23 सितंबर 2024 दिन सोमवार का राशिफल हमारे साथ क्या कहते हैं आज आपके भाग्य के चमकते सितारें

आपके राशियों के अनुसार

 

संपर्क करें #ज्योतिष केंद्र # ग्राम दौलतपुर मेडिकल कॉलेज रोड पंडित देवस्य मिश्र ज्योतिष पीठ कार्यालय कुंडली #परामर्श और उपाय जानने हेतु।

#पंडित देवस्य मिश्र ज्योतिषाचार्य बस्ती,उत्तर प्रदेश

सम्पर्क सूत्र-9628203064 . 8948895542.7565092000

 

राशिफल-

मेष-स्थिति अच्‍छी कही जाएगी। बिल्‍कुल सितारों की तरह चमकते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। जिस चीज की जरूरत है उसकी उपलब्‍धता है। आपका कद बढ़ रहा है। आगे बढ़ रहे हैं सामाजिक और आर्थिक तौर पर। प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम है। इन दोनों पहलुओं पर ध्‍यान दें। सूर्यदेव को जल देते रहें।

वृषभ-मन परेशान रहेगा। बेवजह चिंता बनी रहेगी। थोड़ा खर्च को लेकर मन ज्‍यादा परेशान हो सकता है। नेत्र पीड़ा या सिरदर्द की शिकायत हो सकती है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार मध्‍यम चलेगा। लाल वस्‍तु का दान करें।

मिथुन-आय के नवीन स्रोत बनेंगे। पुराने स्रोत से भी धन आएगा। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। कुछ खुशहाल सा समय बीतेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार अद्भुत है। लाल वस्‍तु का दान करें।

कर्क-रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम मध्‍यम लेकिन व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

सिंह-भाग्‍यवश कुछ काम बनेंगे। रुका हुआ काम चलने लगेगा। स्‍वास्‍थ्‍य बढ़िया है। प्रेम मध्‍यम है लेकिन व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

कन्‍या-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और व्‍यापार सही चल रहा है। लाल वस्‍तु का दान करें।

तुला-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। प्रेम की स्थिति भी अच्‍छी है। मुलाकात हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, भाग्‍यवर्धक दिन है। प्रेम और व्‍यापार अच्‍छा चल रहा है। बजरंग बली की अराधना करें। लाल वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक-थोड़ा डिस्‍टर्बिंग सा दिन रहेगा। शत्रु उपद्रव की आशंका है लेकिन शत्रु शमन भी हो जाएगा। स्‍वाथ्‍स्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। बजरंग बली की अराधना करें। लाल वस्‍तु का पास रखें।

धनु-स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम चल रहा है। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। संतान की स्थिति अच्‍छी है। भावनाओं पर काबू रखें। तू-तू, मैं-मैं से बचें। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर जरूर ध्‍यान दें। बजरंग बली की अराधना करें। लाल वस्‍तु पास रखें।

मकर-भौतिक सुख-संपदा में वृद्धि होगी। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। सीने में विकार की आशंका है। प्रेम और व्‍यापार अच्‍छा चलेगा। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-घोर पराक्रमी बने रहेंगे। यह पराक्रम आपको सफलता की ओर ले जाएगा। जो आपने सोचा है, उसे लागू कराइए, अच्‍छा होगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार अच्‍छा है। गणेश जी की अराधना करते रहें।

मीन-धन का आवक बढ़ेगा। कुटुम्‍बीजनों में वृद्ध‍ि होगी। प्रेम में समीपता होगी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और व्‍यापार की अच्‍छी स्थिति होगी लेकिन कोई आर्थिक रिस्‍क न लें। लाल वस्‍तु पास रखें। बजरंग बली की अराधना करें।