बस्ती। मंडलीय कला उत्सव प्रतियोगिता का भव्य आयोजन राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के सभागार में संपन्न हुआ । जिसके मुख्य अतिथि डॉक्टर ओमप्रकाश मिश्रा संयुक्त शिक्षा निदेशक बस्ती मंडल बस्ती ने दीप प्रज्वलन कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया । जिसमें बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज की छात्राओं ने प्रतिभाग किया । विद्यालय की छात्रा प्रीति भारती ने दृश्य कला में प्रथम स्थान और अवनध बाघ में श्वेता तिवारी प्रथम स्थान मिला है । बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज की छात्रा अरीबा खान ने लोकगीत में द्वितीय स्थान तथा अलकमा नसीब ने पारंपरिक कहानी द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की शिक्षिकाए शबाना अंजुम, कु०नेहा शर्मा एवं नूरैन का इस प्रतियोगिता में विशेष एवं सराहनीय योगदान रहा। बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज की प्रधानाचार्या मुस्लिमा खातून ने बताया कि जो छात्राएं प्रथम स्थान तथा द्वितीय स्थान आई हैं । प्रथम स्थान छात्राओं को 25000 रुपये तथा द्वितीय स्थान छात्राओं को 15000 रुपये मिलेगा। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने छात्राओं की सफलता पर बधाई दी तथा आगे और अच्छा प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाए और छात्राएं भी उपस्थित रहे।