बस्ती। दुबौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने अपने पति के दो दोस्तों पर धोखे से नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ बलात्कार करने, शिकायत करने पर जानमाल की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार पैकोलिया थाना क्षेत्र के आमा गांव निवासी जगदम्बा वर्मा, संतराम चौहान से उसके पति के दोस्ताना सम्बन्ध थे, दोनो उसके घर आते जाते थे। रेशम फार्म पर काम दिलाने के बहाने दोनो उसे शाम के समय मोटर साईकिल पर बिठाकर ले गए। रेशम फार्म पर एक अज्ञात व्यक्ति से दोनो ने अलग से बातचीत की। इसके उपरांत काम दिलाने का भरोसा दिलाते हुए उससे 25 हजार रूपए भी ले लिए। इस बीच उसे चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। मोटर साईकिल पर उसे बैठाकर वापस लाते समय आरोपियों ने मनोरमा नदी स्थित शमशान घाट के पास उसकी इच्छा के विरुद्ध जबरदस्ती बलात्कार करने, जाति सूचक गाली देते हुए शिकायत करने पर जान माल की धमकी देने, उसे वहीं छोड़ कर भाग जाने का आरोप लगाया है , कहा है कि घर वापस आकर जब उसने पति से सारी बात बताया, जब वह पति के साथ आरोपियों के घर उलाहना देने पहुंची तो आरोपियों ने जाति सूचक गाली दिया, उसे और उसके पति को मारा पीटा, जान से मारने की धमकी दी। 25 फरवरी को हुए इस घटना की एफआईआर पुलिस ने नहीं लिखी तो पीड़िता ने कोर्ट का सहारा लिया। कोर्ट के आदेश पर दुबौलिया पुलिस आरोपियों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार, जानमाल की धमकी, धोखाधड़ी, एससीएसटी एक्ट व अन्य सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है।