बस्ती। पैकोलिया थाना क्षेत्र के भिमलापुर छत्तर निवासी विष्णु देव वर्मा ने एक व्यक्ति पर मारने पीटने, गाली और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में देव्याबक्स पाण्डेय गांव निवासी संतोष वर्मा पर आरोप लगाया है कि उसने हसीनाबाद से अपने मुर्गी फार्म मधवापुर पाण्डेय जाने के लिए उसका ई रिक्शा किराए पर तय किया। मुर्गी फार्म पहुंचने पर उसे तय किराए से कम पैसा दिया, जब उसने इस पर एतराज जताया तो उसे गाली और जान से मारने की धमकी दी। मुर्गी फार्म के सामने सड़क पर घेर कर लकड़ी की मुंगरी से मारा पीटा। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।