बस्ती। दुबौलिया थाना क्षेत्र के चिलमा बाजार निवासी रामजनक मौर्या ने एसबीआई चिलमा बाजार के तत्कालीन फील्ड अफसर सुरेन्द्र सिंह पर खाता बन्द करने के लिए रूपया लेने, खाता बन्द न कर धोखाधड़ी, कूटरचना कर पैसा हड़प् लेने का आरोप लगाया है। कहा है कि उसके पिता को भरोसे में लेकर तत्कालीन फील्ड अफसर ने खाता बन्द करने के लिए पैसा लिया था। लेकिन खाता बन्द नहीं किया। 25 जनवरी से 10 फरवरी 2021 और 3 जनवरी 2024 के बीच धोखाधड़ी, कूटरचना कर पैसा हड़प लिया। मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस आरोपी तत्कालीन फील्ड अफसर के विरूद्ध गबन, धोखाधड़ी की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।