मेदांता हॉस्पिटल में बच्चों के दिल का मिलेगा पूरा इलाज, नवजात शिशु के दिल की हो रही है सर्जरी

उत्तर प्रदेश के मशहूर लखनऊ शहर में स्थित मेदांता हॉस्पिटल में डॉक्टरों की एक यूनिट तैयार की गई है। जिसके माध्यम से छोटे बच्चों के दिल की सर्जरी बिलकुल आसानी से की जाएगी। विश्व स्तरीय कार्डियोलॉजी यूनिट टीम बनाकर 1 घंटे से लेकर 18 वर्ष के उम्र तक के बच्चों के दिल की सर्जरी बिलकुल आसानी से करेगी।

इस यूनिट की कमान यूनाइटेड किंगडम (यूके) के प्रसिद्ध पीडियाट्रिक कार्डियक सर्जन डॉ0 महेंद्र नरवाले संभाल रहे हैं। मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ के CTVS विभाग के प्रमुख डॉ0 गौरांग मजूमदार ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए यह जानकारी दी। प्रेस कांफ्रेंस में डॉ0 महेन्द्र नर्वले बाल चिकित्सा कार्डियोलॉजिस्ट,डॉ0 रोली श्रीवास्तव एवं कार्डियक एनेस्थीसिया डॉ0 मोजाहिद सहित अन्य डॉक्टर उपस्थित रहे।