सीसीटीवी की निगरानी, ड्रोन के पहरे में रहेगी समूची कांवर यात्रा

– कांवड़ यात्रा के दौरान इमरजेंसी के लिए बनेगा ग्रीन कॉरिडोर

– किसी भी अफवाह को रोकने के लिए सतर्क रहेगी सोशल मीडिया

– तीन दिन के भीतर फोरलेन से गुजरेंगे लाखों कांवड़ यात्री

बस्ती। कांवड़ यात्रा के दौरान 13 से लेकर 15 जुलाई तक भले ही आम नागरिकों के लिए फोरलेन पर यात्रा प्रतिबंधित कर दी गई है,मगर इस दौरान आपात स्थिति के लिए प्रशासन ने ग्रीन कॉरिडोर बनाने का निर्देश पुलिस को दिया है। पूरे कावड़ मार्ग में अगर कहीं भी कोई इमरजेंसी हालात होते हैं तो एंबुलेंस या फायर की गाड़ी को पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर भी तैयार किया जा रहा है। डीएम प्रियंका निरंजन ने बताया कांवड़ यात्रा की तैयारी में कोई कोर कसर ना रह जाए इसके लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि समूची यात्रा ड्रोन कैमरे के पहरे और सीसीटीवी की निगरानी में ही होगी। कावड़ यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए प्रशासन व पुलिस की ओर से अलग से एक सोशल मीडिया टीम भी तैयार किया जा रहा है। इस टीम का काम होगा कि वह सोशल मीडिया पर ऐसे किसी भी मैसेज पर नजर रखें जो कावड़ यात्रा से जुड़ी किसी भी तरह की अफवाह को फैलाने का काम कर रही हो। जिससे समय रहते उस पर नियंत्रण किया जा सके। इस टीम का काम होगा कि वह सोशल मीडिया पर ऐसे किसी भी मैसेज पर नजर रखें जो कावड़ यात्रा से जुड़ी किसी भी तरह की अफवाह को फैलाने का काम करता हो सोशल मीडिया के जरिए ना सिर्फ अनहोनी को रोकने का काम पुलिस करेगी बल्कि जिस अकाउंट से अफवाह फैलाई जा रही है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

अब कुछ ही वक्त रह गया है बाकी 

कावड़ यात्रा के शुरू होने में अब कुछ ही वक्त बाकी रह गया है। ऐसे में प्रशासन ने कावड़ यात्रा की तैयारियों को पूरा करने में अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। प्रशासन के तमाम अधिकारी पूरे कावड़ मार्ग का निरीक्षण करने में लगे हुए हैं। कावड़ मार्ग से गुजरते वक्त भोले के भक्तों को किसी तरह की कोई समस्या न झेलनी पड़े इसके लिए प्रशासन कई सारी तैयारियां कर रहा है। ने कावड़ यात्रा के लिए रूट डायवर्जन प्लान फाइनल हो चुका इस पर 12 जुलाई से क्रियान्यवन शुरू हो जाएगा। यह व्यवस्था 15 जुलाई की रात तक लागू रहेगी। रास्ते के हर तिराहे व चौराहे पर कावड़ यात्रा के लिए कंट्रोल रूम भी तैयार किया जा रहा है। इस दौरान तकरीबन पांच लाख कावड़िए अयोध्या-बस्ती एनएच के फोरलेन से गुजरेंजे।

 

कांवड़ मार्ग पर चिंहित किए ब्लैक स्पॉट

पूरे कावड़ मार्ग का निरीक्षण किया जा रहा है। कावड़ मार्ग में 40ब्लैक स्पॉट भी चिन्हित किए गए हैं, पूरे रास्ते में अगर कहीं गड्ढे हैं तो उनको भरवाने का काम बुधवार से आरंभ हो गया है। सड़क को इस तरह से तैयार किया जा रहा है कि कावड़ियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े। पूरे मार्ग पर 180 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं जिनसे हर वक्त पूरे मार्ग पर नजर रखी जा सके। 

 

डीएम ने कहा कि वैसे तो कावड़ मार्ग को सुरक्षित बनाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। फिर भी किसी भी इमरजेंसी से निपटने के लिए भी हमने तमाम तरह के तैयारियां की है फायर विभाग, हेल्थ व अन्य विभागों के साथ बैठक कर सभी तैयारियों का जायजा लिया जा चुका है। सभी विभागीय अधिकारियों के साथ एक बस में संयुक्त रूप से कमिश्नर की अगुवाई में सवार होकर कांवड़ यात्रा के रूटों की फिजिकल जानकारी और उनके दायित्व पहले से बता दिए गए हैं ताकि कहीं से भी किसी तरह की चूक सामने ना आ सके। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *