बस्ती सदर ब्लॉक के ग्राम पंचायत सिकरा पठान में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र का कायाकल्प योजना अंतर्गत पुनर्निर्माण ग्राम प्रधान श्रीमती सत्यवती देवी व ग्राम सचिव हीरा सिंह द्वारा अपने निधि से जनवरी माह में कार्य कराया गया था और स्वस्थ विभाग के अरोग्य मन्दिर केंद्र के” उत्कृष्ठ कार्य “में चयनित केंद्रों में से एक था। पूरे जनपद में मात्र तीन ही केंद्र चुने गए थे उसमे नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस कमेटी द्वारा चुना गया था जिसमे
जिला अधिकारी रबीस गुप्ता ने ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान सत्यवती देवी व ग्राम सचिव हीरा सिंह को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया
,CHO, वा केंद्र की एएनएम को भी उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रमाण पत्र दिया गया।
Post Views: 185