धारावी के 90 फीट रोड़ पर नेयाज़ ए हुसैन का आयोजन , हज़ारों लोगों ने खाया लंगर,


अनुराग लक्ष्य, 18 अगस्त
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी
मुम्बई संवाददाता ।
यह परचम ए इस्लाम है, कैसे मैं छोड़ दूं,
हसन ओ हुसैन जैसा वोह रुतबा मुझे भी दे।
या रब दर ए हबीब क सदका मुझे भी दे।
जी हां, यह दुनिया जब तक चलती रहेगी, इमाम ए हुसैन का यह सदका भी बटता रहेगा।
मौला पीर अली दरगाह ट्रस्ट कमेटी की जानिब से आज धारावी के 90 फीट रोड़ पर यादगार ए हुसैन के आयोजन में चले लंगर में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और हज़ारों लोगों को खाना खिलाया । साथ इमाम ए हुसैन की शान में मानकबत और दुरुद ओ सलाम का भी एहतमाम किया गया।
इस अवसर पर कोमेटी के पदाधिकारियों ने दिल खोलकर आगंतुकों का इस्तेकबाल किया। साथ ही आए हुए मेहमानों का शुक्रिया भी अदा किया।