बस्ती। बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता व सर्वोत्तम कैडेट रैली प्रतियोगिता के लिए कब, बुलबुल, स्काउट, गाइड, रोवर, और रेंजर प्रतियोगिता के ऑन लाईन फॉर्म भरने के लिए लिंक जारी कर दिया गया है, यह विचार सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त नौशाद अली सिद्दीकी ने व्यक्त किया वह भारत स्काउट भवन में बोल रहे थे,कहा कि बीएससी ज्ञान प्रतियोगिता एक सुअवसर है, जिसमें प्राथमिक विद्यालय स्तर से महाविद्यालय स्तर तक के बच्चे कब, बुलबुल, स्काउट, गाइड, रोवर, रेंजर्स को अपनी काबिलियत दिखाने की पूर्ण आजादी रहती है, जिला सचिव लीडर ट्रेनर डॉ कुलदीप सिंह ने कहा कि बीएसजी प्रतियोगिता के लिए समय-समय पर मुख्यालय लखनऊ द्वारा अध्ययन सामग्री भी पीडीएफ के रूप में उपलब्ध कराया जाता है, वार्षिक कार्ययोजना के तहत आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों में जनपद स्तर से प्रतिभागिता होनी चाहिए, जिला संगठन आयुक्त स्काउट प्रताप शंकर पाण्डेय ने कहा कि बीएसजी प्रतियोगिता में जनपद स्तर पर सफलता प्राप्त करने के उपरांत प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किए हुए प्रतिभागियों को प्रदेश स्तर पर अपनी क्षमता दिखाने का अवसर मिलता है, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सत्या पाण्डेय और जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट भूपेश सिंह ने कहा कि बीएसजी प्रतियोगिता, सर्वोत्तम कैडेट रैली में जनपद के बाद प्रदेश स्तर पर सफल होने पर प्रमाण पत्र के साथ नगद पुरस्कार भी मिलता है, जिला संगठन आयुक्त संगीता प्रजापति, काउंसलर आदर्श मिश्रा, प्रमोद, विजय आदि लोग मौजूद रहे।