जनपद बस्ती में 33/11 के विद्युत उपकेंद्र बड़ेबन से पोषित 11 केo वी o हवेलिया फीडर के आंशिक क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति दिनांक 18-08-24 को समय प्रात: 11 बजे से 04 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
जिसमे बड़ेबन से कंपनीबाग सड़क चौड़ीकरण में लाइन व परिवर्तक की शिफ्टिंग का कार्य होना है ।
उक्त से रत्नाकर , आंशिक ब्लॉक रोड क्षेत्र , हरी इंटरप्राइजेज की गली , डा. रमेश गली , बुद्धपुरम की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी ।
उक्त कार्य के पूर्ण होने के उपरांत निरंतर विद्युत आपूर्ति की जाएगी।
अतः उपभोक्ताओं से निवेदन है कि समय से पानी इत्यादि की व्यवस्था कर ले l