अवकाश लिए बिना नेपाल गए डीआईजी पर भी ग‍िरी गाज

– भ्रष्टाचार के आरोप में एआईजी स्टांप पर कार्रवाई

लखनऊ। भ्रष्टाचार के आरोप में स्टांप एवं पंजीयन विभाग श्रावस्ती में तैनात एआईजी सुनीता बाजपेयी के विरुद्ध शासन ने कार्रवाई कर उन्हें प्रयागराज स्थित मुख्यालय से संबद्ध कर दिया है। वहीं, अवकाश लिए बिना नेपाल यात्रा पर गए आगरा के डीआईजी राम अकबाल सिंह को भी शासन ने मुख्यालय से संबद्ध कर दिया है। इस संदर्भ में आगरा की मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने बिना अनुमति के नेपाल यात्रा की शिकायत शासन से की थी।

श्रावस्ती के भाजपा विधायक राम फेरन पांडेय ने बीते दिनों शासन से शिकायत की थी कि सुनीता बाजपेयी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। इनके द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार की जांच करवा कर कार्रवाई की जानी चाहिए।

शासन ने द‍िए र‍िपोर्ट पेश करने के न‍िर्देश   

इसके बाद शासन ने उन्हें तत्काल प्रभाव से प्रयागराज स्थित मुख्यालय से संबद्ध कर भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच शुरू की है। डीआईजी निबंधन लखनऊ को मामले की जांच कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश शासन ने दिए हैं।