सरदार पटेल स्मारक संस्थान की बैठक में प्रगति पर हुई चर्चा

बस्ती, 28 जुलाई। सरदार पटेल स्मारक संस्थान की त्रैमासिक बैठक संस्थान के सभागार में ओमप्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में ओमप्रकाश चौधरी ने सदस्यों व पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि संस्थान की प्रगति और संस्थान को लोगों के लिये उपयोगी बनाने की दिशा में सतत प्रयास होना चाहिये। उन्होने कहा सदस्यों की एकजुटता और पदाधिकारियों का नेतृत्व व मार्गदर्शन संस्थान के लिये अहम है।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. राजेप्द्र प्रसाद वर्मा एवं कनिष्ठ उपाध्यक्ष अमित चौधरी ने अपने विचार रखते हुये कहा कि अल्प संसाधनों में संस्थान छात्रों को बेहतर सुविधायें देने को प्रतिबद्ध है। महामंत्री डा. सुरेन्द्र प्रसाद चौधरी ने कोषाध्यक्ष रामजी चौधरी द्वारा तैयार संस्थान के आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया और आगे की योजनाओं की जानकारी दी। सदस्यों व पदाधिकारियों ने आय व्यय की रिपोर्ट पर अपनी सहमति जताई। बैठक में प्रमुख रूप से प्रेमचन्द पटेल, राजेश निराला, भानुप्रताप चौधरी, झिनकान चौधरी, धु्रवचन्द चौधरी, विद्यासागर चौधरी, रामकमल चौधरी, रामतेज चौधरी, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, इंजी. श्यामलाल चौधरी, इंजी. विक्रम चौधरी, विजय कुमार सिंह, गौरव चौधरी, धर्मदेव चौधरी, कमलेश चौधरी, रामकृपाल चौधरी, डा. श्यामनरायन चौधरी, टीआर चौधरी, शीतला पटेल आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *