बस्ती। सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग बस्ती में विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश के शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय “वार्षिक कार्ययोजना बैठक” प्रारम्भ हुई। जिसका उद्घाटन विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश के माननीय क्षेत्र संगठन मंत्री श्री हेमचन्द्र जी ने किया। मंच पर क्षेत्रीय शारीरिक प्रमुख श्री जगदीश जी, विद्या भारती शिशु शिक्षा समिति के मंत्री श्री रामनाथ गुप्त और प्रदेश निरीक्षक नगरीय श्री राम सिंह जी के अतिरिक्त विद्यालय के प्रबंधक प्रो. (डॉ.) सुरेंद्र प्रताप सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश की 2023-24 की निर्देशिका का विमोचन भी किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन, पुष्पार्चन एवं वन्दना से हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गोविंद सिंह जी ने अतिथि परिचय कराया। अतिथियों का अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्र शारीरिक प्रमुख श्री जगदीश जी ने बताया कि 33 वां राष्ट्रीय खेलकूद समारोह 19 से 23 नवंबर 2022 तक कुरुक्षेत्र (हरियाणा) में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में पूर्वी उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी भैया-बहनों ने 32 स्वर्ण 27 रजत और 19 कांस्य पदक, कुल 78 पदको के साथ 292 अंक प्राप्त कर पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र को ओवरऑल चैंपियनशिप दिलाने का गौरव प्राप्त किया। क्षेत्र को अनुशासन में प्रथम व वार्षिक गीत प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रकार बास्केटबॉल की राष्ट्रीय प्रतियोगिता हरि नगर, नई दिल्ली में आयोजित थी, जिसमें पूर्वी उत्तर प्रदेश के खिलाडी भैया बहनों ने ओवरऑल प्रदर्शन किया, जिसके आधार पर पूर्वी उत्तर प्रदेश को सबसे अनुशासित क्षेत्र घोषित कर अनुशासन में प्रथम स्थान की ट्रॉफी प्रदान की गई।
उन्होंने आगे बताया कि काशी, गोरक्ष, अवध और कानपुर प्रान्त (नगरीय और ग्रामीण) के 1087 भैया बहनों ने क्षेत्रीय और 644 भैया बहनों ने राष्ट्रीय स्तर पर सहभागिता की थी।
अपने उद्बोधन में विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री हेमचन्द्र जी ने शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग की समीक्षा की और कहा कि जो व्यक्ति स्वयं का मूल्यांकन करता है वही सफलता की ओर आगे बढ़ता है। जब हम अपनी कमी का विचार करेंगे, तभी हम आगे बढ़ सकते हैं।
उन्होनें कहा कि संख्यात्मक दृष्टि से इस वर्ष हमारी संख्या बढ़ी है, तथा 4 स्थानों पर 4 राष्ट्रीय खेल आयोजित होंगे। अपना उद्देश्य अपने अपने प्रान्त में विभिन्न खेलों के केंद्र विकसित करना है। जो श्रम, तप और साधना से सम्भव है। उन्होनें यह भी कहा कि प्रत्येक विद्यालय एथलेटिक्स के अतिरिक्त 2 अन्य खेलों का चयन करें और उन खेलों में ही अपने बच्चों को आगे निकालें। विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों के माध्यम से भी हम अपने बच्चों को प्रतिदिन अभ्यास करा कर प्रदेश और देश में स्थान बना सकते हैं।
इस अवसर पर सभी प्रान्त के शारीरिक एवं खेल प्रमुख, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, रामबाग की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका सिंह, शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य श्री भानु प्रताप त्रिपाठी सहित सभी विद्यालयों के शारीरिक प्रमुख के आचार्य बंधु सहित अनेकों लोग मौजूद थे