वरिष्ठ कवि साहित्यकार सुधीर श्रीवास्तव के जन्मदिन पर होंगे विभिन्न साहित्यिक आयोजन

गोण्डा:: देहदान की घोषणा कर चुके जनपद के वरिष्ठ कवि साहित्यकार सुधीर श्रीवास्तव का जन्म दिवस 01 जुलाई को धूमधाम से मनाया जा रहा है।

अनेकानेक साहित्यिक मंचों पटलों के शीर्ष पदाधिकारी श्री श्रीवास्तव के जन्मदिन पर विभिन्न साहित्यिक मंचों, पटलों यथा अंतरराष्ट्रीय श्रेया क्लब, जिया साहित्य मंच, देव निर्माल्य साहित्यिक संस्थान, सनातन धर्म परिषद, हिंददेश परिवार, काव्य रसिक मेघ मंच, भारत माता अभिनंदन संगठन (रजि.), मकस कहानिका आदि पर उनके जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए विभिन्न आनलाइन आयोजन एकल लाइव, काव्य गोष्ठियों आयोजन  हो रहा है।

नवोदय साहित्यिक मंच द्वारा उनके जन्मदिन पर उन्हें स्वरचित रचनाओं की ई पत्रिका “आविर्भावांजलि” का विमोचन राजीव रंजन मिश्र द्वारा करा कर उपहार स्वरूप मंच के पदाधिकारियों द्वारा भेंट किया जायेगा।

श्री श्रीवास्तव को दो दिवस पूर्व ही बधाइयां शुभकामनाएं देने का सिलसिला शुरू हो गया था जिसके अगले दो तीन दिनों तक चलने की संभावना है।

देश विदेश के अनेक कवियों साहित्यकारों ने उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना के साथ उनके सुखद भविष्य की कामना की है।

ज्ञातव्य है कि लगभग दस माह से  दूसरी बार पक्षाघात की पीड़ा झेल रहे सुधीर श्रीवास्तव अपनी जिजीविषा के दम पर साहित्यिक यात्रा को जारी रखने, अनेकानेक पटलों और नवोदित रचनाकारों को मार्गदर्शन देते आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *