प्रयागराज हाथरस हादसे के बाद अखाड़ा परिषद ने ढोंगी बाबाओं के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है। परिषद ने सूरजपाल (नारायण साकार हरि) का बहिष्कार कर दिया है। अखाड़ा परिषद की ओर से यह निर्णय किया गया है कि इस बार महाकुंभ में ढोंग करने वाले बाबाओं को मेले में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। इसके लिए अखाड़ा परिषद ने सूची तैयार करना शुरु कर दिया है। मुद्दे को लेकर 13 अखाड़ों ने बैठक भी कर फैसला लिया है।
हाथरस में हुई भगदड़ में लोगों की मौत के बाद अखाड़ा परिषद ने एक बड़ा फैसला लिया है। परिषद ने सूरजपाल (नारायण साकार हरि) को महात्माओं की सूची से बाहर करने का निर्णय ले लिया है। महंत व अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने बताया कि सूरजपाल (नारायण साकार हरि) के अलावा सेक्स सीडी कांड मामले में फंसने वाले बाबा स्वामी नित्यानंद और बाबा राम रहीम सहित 20 से अधिक बाबाओं का नाम सूची में शामिल किया गया हैं। इसके लिए 13 अखाड़ों ने आपसी बैठक कर यह निर्णय लिया है। कुंभ मेला से पहले अखाड़ा परिषद और कुंभ मेला प्रशासन की एक अहम बैठक 18 जुलाई को होनी तय हुई है। जिसमें अखाड़ा परिषद की ओर से यह प्रस्ताव रखा जाएगा कि मेले में फर्जी और ढोंगी बाबाओं को स्थान व किसी प्रकार कि सुविधा न दिया जाए।