नेशनल ट्रेडर्स के प्रांगण में टाइल्स , स्टोन, व सैनिटरी मैटीरियल शॉप का भव्य उद्घाटन

गोरखपुर – तिवारीपुर थाने से पश्चिम नेशनल ट्रेडर्स की प्रांगण में टाइल्स, स्टोन,ग्रेनाइट व सैनिटरी मैटीरियल आइटम्स के नए शोरूम का भव्य उद्घाटन विश्व शांति मिशन के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी अरुण कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नेशनल ट्रेडर्स के इस नए शोरूम के खुल जाने से तिवारीपुर, इलाहीबाग, मोहनलालपुर एवं बड़े काजीपुर तथा यहां से लेकर के जगतबेला तक के लोगों को अपने घर के नजदीक इस तरह के सामानों की उपलब्धता हो जाएगी । नेशनल ट्रेडर्स ने यह बहुत ही अच्छा काम किया है। इस अवसर पर जवाहर प्रसाद, हाजी मोहम्मद अहमद, हाजी मकबूल अहमद मंसूरी, सलमान, जावेद, तनवीर अहमद, अरशद, शमशाद अहमद, अफजल अहमद, हरीश, मोहम्मद अहमद एवं तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे ।

 

जवाहर प्रसाद प्रजापति,

मैनेजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *