लखनऊ जिला बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2024 के तीसरे दिन प्रभास कुमार कुशवाहा चैम्पियन बने. लखनऊ जिला बैडमिंटन चैम्पियनशिप का आयोजन बी0बी0डी0 उ0प्र0 बैडमिंटन एकेडमी, विपिन खण्ड़ गोमती नगर, लखनऊ में किया जा रहा है। तीसरे दिन भी सभी आयु वर्ग के सेमीफाईनल व फाईनल मैच खेले गये। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि डा0 नवनीत सहगल, पूर्व आई0ए0एस0, (अध्यक्ष-उ0प्र0 बैडमिंटन संघ, चेयरमैन प्रसार भारती, भारत सरकार) के द्वारा किया गया। पुरस्कार वितरण के समय डा0 सुधर्मा सिंह (सचिव, उ0प्र0 बैडमिंटन संघ) व विशिष्ट अतिथि श्री अरूण कुमार कक्कड, (उपाध्यक्ष, उ0प्र0 बैडमिंटन संघ) एवं मुख्य निर्णायक श्री रविन्द्र चौहान, श्री राजेश सक्सेना व डा0 योगेश शेट्टी श्री राममोहन अग्रवाल (अध्यक्ष), आलोक सरन (एडवोकेट), श्री देवेन्द्र कौशल (पूर्व साई कोच) आदि प्रमुख गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। लखनऊ जिला बैड़मिंटन संघ के सचिव अनिल ध्यानी ने सभी खिलाड़ियों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया