आवेदन की अन्तिम तिथि 01 जुलाई 2024
बहराइच 20 जून। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र एवं छात्राओं हेतु समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय निःशुल्क कोचिंग हेतु इच्छुक विषय विशेषज्ञ अपने सभी शैक्षिक एवं शिक्षण अनुभव से सम्बन्धित प्रमाण पत्रों के साथ जिला समाज कल्याण अधिकारी बहराइच के कार्यालय में 01 जुलाई 2024 तक पंजीकृत डाक के माध्यम से जमा करा सकते हैं। योग्य एवं अनुभवी व्याख्याताओं को जिला स्तरीय समिति द्वारा इनपैनल किया जायेगा। व्याख्यान के लिये आमंत्रित किये जाने वाले विषय विशेषज्ञों, वार्ताकारों एवं व्याख्याताओं को शासन द्वारा निर्धारित भुगतान किया जाएगा। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिये कोर्स को-आर्डिनेटर के मो.नं. 6394085751 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
यह जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर गुप्त ने बताया कि सिविल सेवा, राज्य सिविल, एनडीए, सरडीएस व एसएससी इत्यादि परिक्षाओं के लिए इतिहास, भूगोल, राजव्यवस्था, अर्थव्यवस्था, एथिक्स, करेन्ट अफेयर्स, एनवायरमेंट, डिजास्टर मैनेजमेंट, साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी, भारतीय समाज, आन्तरिक सुरक्षा, प्रशासन, यूपी स्पेशल, कम्युनिकेशन एण्ड इण्टरपर्सनल स्कील्स, बौद्धिक क्षमता, एलिमेन्टरी मैथ्स, जनरल इंग्लिश, जनरल हिन्दी विषय के लिए किसी भी आयोग के द्वारा चयनित एवं शिक्षण संस्थान में कार्यरत या सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का अनुभव या सम्बन्धित विषय में नेट/जेआरएफ या प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान में 3 वर्ष शिक्षण का अनुभव तथा एनईईटी व जेईई परीक्षा हेतु भौतिक, रसायन, जीव विज्ञान व गणित विषय के लिए एमएससी, एमबीबीएस एवं एम-टेक तथा प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान में 3 वर्ष शिक्षण का अनुभव रखने वाले व्याख्याताओं को इनपैनल्ड किया जाएगा।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः