बागेश्वर – 25 जून गोवंश लंपी से परेशान है। गांव में पशु स्वास्थ्य शिविर लगाने की मांग मुखर हो गई है। उन्होंने कहा कि पशुओं ने घास, पानी आदि छोड़ दिया है। वह दूध भी नहीं दे रही हैं। कुछ पशु दूध दे रहे हैं। जिसे खरीदने के लिए लोग मना करने लगे हैं। ग्राम पंचायत हिरमोली और गांजली में लंपी वायरस का प्रकोप छाया हुआ है। पशुपालकों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि पिछले एक माह से पशुओं के शरीर पर दाने निकल रहे हैं। वह फूटने के बाद दुर्गंध कर रहे हैं। गाय, बैल को यह बीमारी हो रही है। वह घास और पानी भी नहीं पी रहे हैं। जिसके कारण गांव में पशुओं की मौत भी हो गई है। उन्होंने पशुपालन विभाग से गांव में पशु स्वास्थ्य शिविर लगाने की मांग की है। इस दौरान केवलानंद जोशी, हरगोविंद जोशी, गीता देवी, लक्ष्मी देवी, पार्वती देवी, सरुली देवी आदि उपस्थित थे