*वितरित हुए फलदार पौधे, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प*
*बस्ती:* ‘‘भूमि पुनर्स्थापन मरुस्थलीकरण और सूखा लचीलापन’’ की थीम पर ‘‘विश्व पर्यावरण दिवस माह-2024’’ के अवसर पर विश्व युवक केंद्र नई दिल्ली के सहयोग से युवा विकास समिति-बस्ती के तत्वाधान में शिव हर्ष किसान पी,जी. काजेज परिसर में चल रहे योग शिविर में पौध वितरण और पर्यावरण विमर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर वनस्पति विज्ञान विभाग में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ. शिवेंद्र मोहन पाण्डेय नें कहा कि वनों की कटाई का पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। वनों का क्षेत्र कम होने से वर्षा की मात्रा और आवधिकता कम हो जाती है, जिससे मरुस्थलीकरण या रेगिस्तान का निर्माण होता है। इसी प्रकार वनों की कटाई से कार्बनिक पदार्थों में संग्रहीत कार्बन को मुक्त करके और प्राथमिक उत्पादकता को कम करके वायुमण्डलीय कार्बन डाइऑक्साइड सामग्री बढ़ जाती है जिसे हम ग्लोबल वार्मिंग कहते हैं। उन्होंने कहा कि हम अधिक से अधिक पौध रोपित पर्यावरणीय समस्याओं से निजात पा सकते हैं।
योगाचार्य गरुणध्वज पाण्डेय नें कहा कि पेड़-पौधों से हमें छाया, लकड़ी, फल, फूल, मेवा व दुर्लभ औषधियां आदि तमाम वनस्पतियां प्राप्त होती हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जब हम जमाने से विदा लेंगे तो एक पेड़ लेकर जलेंगे, अभी वक्त है धरती का कर्ज उतार दें।
डॉ. नवीन सिंह नें कहा कि कहा कि समूचे विश्व में बढ़ते हुए तापमान, बंजर इलाकों, रेगिस्तान व पेड़-पौधे विहीन जंगल इस बात का प्रमाण है कि हम लोग अपनी धरती और पर्यावरण की देखभाल जिम्मेदारी से नहीं कर पा रहे हैं, डॉ प्रवेश कुमार ने कहा कि पर्यावरण असंतुलन का खतरा निरंतर बढ़ता जा रहा है।
संस्था की तरफ से गोष्टी में मौजूद सभी प्रतिभागियों को चार- चार पौधे आम के व चार पौधे तुलसी के वितरित किये गए. पौधे प्राप्त करने वाले सभी लोगों नें यह संकल्प लिया की वह इन पौधों को न केवल रोपेंगे बल्कि बड़े होने तक इनकी सुरक्षा भी करेंगे। गोष्ठी में तुलसी आम के कुल 150 पौधे वितरित किये गए। इस इस अवसर पर डा शिवेंद्र मोहन पाण्डेय, विजय कुमार, प्रवीण कुमार, प्रवीण त्रिपाठी, नवीन त्रिपाठी, सौरभ तुलस्यान, शशिकला श्रीवास्तव, आनन्द, नवल किशोर चौधरी, चंद्र प्रकाश चौधरी, मनीष त्रिपाठी, आशुतोष कुमार, पीके श्रीवास्तव, संदीप भट्ट, संतोष पाण्डेय, बबली शर्मा, पुष्पा सिंह, रजनी मिश्रा, जागृति मिश्र, हिमांशु यादव, रत्नेश मिश्र,प्रवीण त्रिपाठी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।