बस्ती 19 जून उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में पैकोंलिया थाना अंतर्गत 43 वर्षीय आज्ञाराम चौहान का शव खून से लथपथ मिला आपको बताते चले कि बेलभरिया गांव के रहने वाले आज्ञाराम का शव बगल में झाड़ू लगा रही हैं एक महिला ने देखा तो महिला ने अन्य लोगों को इसकी सूचना दी मौके पर पुलिस ने पहुच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया पुलिस का मानना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के करण का पता लग पाएगा