बस्ती 9 जून उत्तर प्रदेश की बस्ती जिले में करंट की चपेट में आने से एक मासूम की जान चली गई।
आपको बताते चलें गौर थाना क्षेत्र के केसरई गांव में ननिहाल में रहने वाला 5 वर्षीय अंकुर सड़क पर खेलते समय बिजली के खंभे के आर्थिक तार के संपर्क में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार गोंडा जिले के खोड़ारे थाना क्षेत्र के बुकनापुर निवासी रामशंकर की ससुराल गौर क्षेत्र के केसरई गांव में रामकरन के यहां है जहां पर यह घटना हुई बच्चे की मौत से परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।