बस्ती 29 मई , जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के अशोकपुर सतहा ग्राम निवासी रूसी (14), सुनीता (14) तथा अनामिका (13) भैस चराने के लिए सरयू नदी के शेरवा घाट पर गयी
थी, गर्मी से निजात पाने के लिए तीनों बालिकाएं नदी मेें नहाने लगी उसी समय गहरे पानी में चले जाने से तीनोेें डूबने लगी वहां पर मौजूद चरवाहों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक रूसी तथा सुनीता लापता हो गयी तथा अनामिका को बाहर निकाल लिया गया। काफी प्रयास करने के बाद रूसी तथा सुनीता को पानी से बाहर निकालकर इलाज के लिए चिकित्सालय ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है।