योग करने से बदल जाता है जीवन -हरीश द्विवेदी

बस्ती –  नवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम अमर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में आयोजित किया गया, जहां सांसद हरीश द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, मंडलायुक्त अखिलेश सिंह, जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीडियो संदेश सुनाया गया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि विश्व के 180 देश अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक साथ योग कर रहे हैं। वे स्वयं अमेरिका के यूनाइटेड नेशंस में सैकड़ों देशों के प्रतिनिधियों के साथ शाम को योग करेंगे।
उन्होंने इसको ऐतिहासिक तथा अभूतपूर्व बताया। उन्होंने कहा कि योग सामाजिक दृष्टिकोण से सामर्थ्यशाली उर्जा का संचार करता है। 2014 से योग के प्रति देश का मन बदला है, इसलिए जनजीवन भी बदला है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि एक भारत श्रेष्ठ भारत निर्माण के लिए हम सभी लोग योग अपनाएं। इससे कार्य में कुशलता आती है।
अपने संबोधन में सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि पिछले कई वर्षों से बस्ती में विभिन्न जगहों पर योग दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिसमें हजारों लोग योग के कार्यक्रम में शामिल होते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि योग को अपने प्रतिदिन की दिनचर्या में शामिल करें तथा स्वस्थ रहें। मंडलायुक्त अखिलेश सिंह ने कहा कि योग में जीरो निवेश करके हम योग के माध्यम से अमूल्य स्वास्थ्य प्राप्त कर सकते हैं। यह प्राचीन ऋषि-मुनियों के भारतीय समाज द्वारा नई पीढ़ी को दिया गया उपहार है। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने सभी का स्वागत करते हुए दैनिक जीवन में योग को अपनाने पर बल दिया।
इस अवसर पर सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, एडीएम कमलेश चंद्र, जनप्रतिनिधि जगदीश शुक्ला, कृष्णचन्दर सिंह, अनूप खरे, अंकुरराज वर्मा, विवेकानन्द मिश्र, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, एसडीएम सदर विनोद कुमार पाण्डेय, आनन्द श्रीनेत, आशुतोष तिवारी, उपनिदेशक कृषि रक्षा राम बचन राम, बीएसए डॉ. इंद्रजीत प्रजापति, डीआईओएस डी.एस. यादव, डीसी एनआरएलएम रामदुलार, डीसी मनरेगा/डीपीआरओ संजय शर्मा, क्रीडाधिकारी संजय शर्मा, भूमि संरक्षण अधिकारी राजमंगल चौधरी, मत्स्य अधिकारी संदीप वर्मा, लघु सिंचाई के सहायक अभियंता राजेश कुमार, डा. अजीत कुशवाहॉ, डा. आलोक वर्मा, प्रधानाचार्य श्रीमती नीलम सिंह, शिव बहादुर सिंह, मुस्लिमा खातून, संतोष सिंह, प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद उपाध्याय, एनसीसी, स्काउट कमिश्नर कुलदीप सिंह, स्काउट गाइड तथा विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधिगण तथा अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आयोजन आयुष विभाग द्वारा किया गया, जिसमें डॉ. वी.के. श्रीवास्तव द्वारा सभी को योगा-टीशर्ट, छॉछ एवं बच्चों के लिए बिस्किट वितरित किया गया। दीप प्रज्वलन की जिम्मेदारी डॉ. लक्ष्मी ने निभाया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका श्रीमती मानवी सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *