सिद्धार्थ नगर , जिले के भवानीगंज थानाक्षेत्र के भानपुर रानी गांव में आज एक बड़ी घटना घट गई कपड़ा फैलने गई एक बालिका करंट की चपेट में आ गई उसको बचाने गए बड़े भाई की करंट लगने से मौत हो गई है।
आपको बताते चलें कि भानपुर रानी गांव निवासी राम दास गौतम की 6 साल की पुत्री कपड़ा फैला रही थी उसी दौरान वो करंट की चपेट में आ गई और कपड़े के साथ चिपक गई है उसका बड़ा भाई दुर्गेश गौतम उसको छुड़ाने लगा बहन तो उसकी छूट गई लेकिन दुर्गेश करंट की आगोस में आ गया जिसे इलाज के लिए चिकित्सालय ले जाया गया जहां पर उसकी मौत हो गई है।इस घटना से भानपुर रानी गांव सहित अन्य गावो में शोक की लहर दौड़ गई है।