बस्ती। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सप्ताह के अंतर्गत बेगम खैर गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाध्यापिका मुस्लिमा खातून के नेतृत्व में योगाभ्यास का अभ्यास कर योग के प्रति जागरूकता का संदेश दिया जा रही है बेगम खैर गर्ल्स इंटर कॉलेज के परिसर में योग सप्ताह के छठवां दिन योग प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया गया शिक्षकों और छात्रों को अपनी दिनचर्या में योग को शामिल करने की अपील की गई, योगाभ्यास कार्यक्रम में शबाना अंजुम, रीता देवी, खालिदा परवीन, संगीता श्रीवास्तव, इरम फातिमा,अनम खातून, शाहीन सहित तमाम लोग शामिल रहे।