अनुराग लक्ष्य,7 मई
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुम्बई संवाददाता ।
बेहतरीन अदाकारा वेदिका सिंह कोलकाता से अपनी शूटिंग पूरी करने के बाद एक अन्य फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में काशी पहुंची, जहां , गंगा सेवा समिति, के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत बहुत ही खूबसूरत अंदाज में किया,
इतना ही नहीं, सेवा समिति के पदाधिकारियों ने राम जी स्मृति चिन्ह से उन्हें सम्मानित भी किया। इसी के साथ समिति ने एक भंडारे का भी आयोजन किया जिसे अभिनेत्री वेदिका सिंह के हाथों वितरड कराया गया।
इस अवसर पर अनुराग लक्ष्य के संवाद्दाता Saleem Bastavi Azizi से फोन पर बात करते हुए बताया कि मैं मोहित खन्ना जी, आशुतोष जी, पारसनाथ जी, गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक शर्मा जी, शरवन कुमार जी, सहित उत्तम पांडे जी, का विशेष आभार प्रकट करती हूं, जिन्होंने मुझे काशी विश्वनाथ जी के दर्शन कराए।
आपको बताते चलें कि वेदिका सिंह इस वक्त हिंदी और भोजपुरी फिल्मों के एक जानी मानी अभिनेत्री के तौर अपनी बेहतरीन एक्टिंग से सिने दर्शकों की चहेती बनी हुई हैं। इस समय वोह एक फिल्म की शूटिंग बनारस की भूमि पर कर रही हैं। इसके बाद वोह एक फिल्म की शूटिंग के लिए वहां से लखनऊ पहुंचेंगी ।