🦚🦚 ओ३म् 🦚🦚
🔥 अंतरराष्ट्रीय यज्ञ दिवस 🔥
तीन मई अंतरराष्ट्रीय यज्ञ दिवस पर जनपद बाराबंकी में भब्य तैयारियां चल रही है।इस अवसर पर जो ## घर-घर यज्ञ अभियान चलाया जा रहा है उसकी प्रस्तुति इस प्रकार है।
🪷 प्रथम कार्यक्रम 🪷
श्रीमती एवं श्री आलोक वर्मा
सभासद दशहरा बाग बाराबंकी
समय प्रातः ८ से प्रातः ९ तक।
🪷 द्वितीय कार्यक्रम 🪷
श्रीमती एवं डॉ ० दिनेश श्रीवास्तव
पटेल नगर दशहराबाग बाराबंकी
🪷 तृतीय कार्यक्रम 🪷
श्रीमती एवं श्री गिरीश पहलवान
🪷 चतुर्थ कार्यक्रम 🪷
आर्यावर्त साधना सदन बाराबंकी
🧘 वैदिक यज्ञ एवं सत्संग 🧘
सायंकाल ५ बजे से सायं ६ तक।
🌼 🌼अतिरिक्त सूचना 🌼🌼
सायंकालीन कार्यक्रम में समय का पालन अत्यावश्यक है। विलंब से
आने वाले श्रोतागण यज्ञ व सत्संग से
वंचित हो सकते हैं अतः शत-प्रतिशत
कार्यक्रम का लाभ लेने हेतु समय से
पधारें!!
इस अवसर पर 🔥यज्ञ-विज्ञान 🔥 विषय पर आचार्य सुरेश जोशी वैदिक प्रवक्ता का व्याख्यान होगा!
🌴🌴आपकी प्रतीक्षा में 🌴🌴
व्यवस्थापिका
पंडिता रुक्मिणी देवी
वैदिक भजनोपदेशिका बाराबंकी