बस्ती अप्रैल उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में चार स्थानो पर मारपीट की हुई घटनाओ में पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर चौदह लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है। कलवारी थानाक्षेत्र के चढौवा गांव में पेड़ काटने के विवाद को लेकर अमीरून्निशा को गांव के ही तौसीफ, रफीक, तौफीक व सलाउद्दीन में मारपीट कर घायल कर दिया। नगर थानाक्षेत्र के बकैनियाद्वीप गांव में मोबाइल फोन से बात करने को लेकर धर्मेन्द्र को गांव के ही रामकिशुन, महिमा, श्यामू व रामू ने मिल कर पिटाई कर दी। कप्तानंगज थानाक्षेत्र के रखिया गांव में तेरसा को गांव के ही मनीष उर्फ़ शिवलाल, गजाधर ने मिल कर पिटाई कर दी। मुण्डेरवा थानाक्षेत्र के खझौला गांव में बिन्दु देवी को पट्टीदारों ने मिल कर पिटाई कर दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने श्यामदेव, रामतौल, संजय व गब्बर के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा लिक्खा गया है।