बस्ती – उत्तर प्रदेश के जिला बस्ती में थाना परसरामपुर अन्तर्गत चौकी प्रभारी घघौवा उ0नि0 सर्वेश कुमार चौधरी मय पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त सूरज पुत्र रामआसरे उम्र करीब 21 वर्ष निवासी फतेहपुर नरजा ताल थाना कोपागंज जिला मऊ हाल मुकाम ग्राम अरजानीपुर थाना परसरामपुर जिला बस्ती को एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व एक अदद कारतूस 315 बोर के साथ बरम बाबा मंदिर बस्थनवा के पास से दिनांक 25.04.2024 को समय करीब 8:45 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना परसरामपुर पर मु0अ0सं0- 112/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास में मु0अ0सं0- 112/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना परसरामपुर जनपद बस्ती , मु0अ0सं0- 114/22 धारा 457,380,411 आईपीसी थाना छावनी जनपद बस्ती , मु0अ0सं0- 357/22 धारा उ0प्र0 गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधि0 थाना छावनी जनपद बस्ती , मु0अ0सं0- 246/22 धारा 380, 411 आईपीसी थाना परसरामपुर जनपद बस्ती, मु0अ0सं0- 134/21 धारा 34, 354, 354 ख आईपीसी,धारा 10/9 पास्को एक्ट,धारा 3(1)व,3(2)VA SC/ST एक्ट, धारा 67 IT एक्ट थाना परसरामपुर जनपद बस्ती
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में
प्रभारी चौकी घघौवा उ0नि0 सर्वेश कुमार चौधरी थाना परसरामपुर जनपद बस्ती, हे0का0 रामअवधेश, का0 सुशील मिश्रा थाना परसरामपुर जनपद बस्ती।