अनुराग लक्ष्य, 25 अप्रैल
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुम्बई संवाददाता ।
जैसा कि आप और हम सब जानते हैं कि इस वक्त देश में लोक चुनाव पूरी जोश ओ खरोष के साथ संपन्न हो रहे हैं। साथ ही गर्मी अपने पूरे शबाब पर पहुंच चुकी है। ऐसे हालात राज्य समेत पूरी मुंबई में मतदान के दिन हर मतदान केंद्रों पर मेडिकल टीम तैनात किया जाएगा।
बढ़ती गर्मी का परभॉव मतदान केंद्रों पर न पड़े इसके लिए चुनाव आयोग ने यह बेहतर कदम उठाया है। इसके लिए हर मतदान केंद्रों पर जरूरी चिकित्सा सुविधा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एक टीम गठित किया जायेगा, साथ ही आयोग ने उम्मीदवारों को इस बारे में भी अवगत कराया जाएगा कि अप्रैल माह में राज्य में बढ़ते तापमान को देखते आगामी चरण के मतदान के दौरान प्रत्येक मतदान पर एक मेडिकल टीम होगी। इस मेडिकल टीम तीन से चार सदस्य होंगे ।
मुंबई शहर के चुनाव अधिकारियों ने जानकारी है कि आपातकालीन स्थिति में लू चलने पर मतदाताओं को परार्थमिक उपचार उपलब्ध कराया जाएगा। जिससे किसी भी मतदाता को अचानक कोई भी चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जा सके, और मतदान केंद्रों पर कोई अनहोनी घटना से सुचारू रूप से निपटा जा सके। और मतदान शांति पूर्वक संपन्न कराया जा सके।