हीरालाल डागरी रोटरी क्लब सेंट्रल के अध्यक्ष चुने गए

रतलाम,17  रोटरी क्लब सेन्ट्रल रतलाम में आयोजित पारिवारिक सभा में सर्वानुमति से वर्ष 2023-2024 के लिये हीरालाल डांगी को अध्यक्ष एवं राजेन्द्र अग्रवाल को सचिव मनोनित किया गया है। साथ ही अभय मेहता कोषाध्यक्ष ,मनीष तलेरा एक्जीकेटीव सचिव,  प्रदीप श्रीमाल, अश्विन शर्मा एवं रोहित रुनवाल उपाध्यक्ष वर्ष 2024-25 के लिये कमलेश बुपक्याई को अध्यक्ष  मनोनित किया गया है। तथा संचालक मंडल में विरेन्द्र जैन,राजेश जैन, पारस मूणत, अनिल बाफना,  धर्मेन्द्र लालवानी, जितेन्द्र जैन, मणी कुमार सिसोदिया,अशोक डांगी,यशवंत पावेचा, मनोहर जैन, अखिलेश गुप्ता, विनोद मूणत, संदीप पिपाड़ा , सुनिल लुणिया एवं निवत्तमान अध्यक्ष मुकेश शुक्ला रहेंगे। नवमनोनित  सचिव राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि पदग्रहण समारोह 25 जून रविवार को मुख्य अतिथि शहर विधायक चेतन्य काश्यप , महापौर प्रहलाद पटेल, समजासेवी राजकुमार अजमेरा, शपथ अधिकारी  मंडला अध्यक्ष ऋतु प्रोवर एवंं प्रकाश लखानी के सानिध्य में संपन्न होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *