गौर ब्लाक के वीपीएम की सेवा समाप्ति की संस्तुति करने की सीएमओ से मांग

बस्ती। आशा बहू स्वास्थ्य समिति बस्ती मण्डल के पदाधिकारियो ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मिलकर गौर ब्लाक के बीपीएम अभिषेक कुमार की सेवा समाप्ति की संस्तुति करने की मांग की है। समिति की मण्डल उपाध्यक्ष कंचन राव ने बताया कि गौर ब्लाक के हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर के अन्तर्गत कार्यरत सभी आशाओ के टीवीआई भुगतान के सापेक्ष आधी धनराशि दबाव बनाकर वसूलने का बीपीएम अभिषेक कुमार को दोषी पाया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता मे गठित चार सदस्यीय जांच समिति ने इसकी रिपोर्ट दी है। ऐसे में आरोपी बीपीएम की सेवा समाप्ति की कार्यवाही होनी चाहिए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी से अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला अधिकारी /अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति बस्ती एवं मिशन निदेशक एनएचएम उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को सेवा समाप्ति का संस्तुति पत्र प्रेषित करने की मांग किया गया है।
मण्डल अध्यक्ष सुशीला देबी ने बताया कि बीपीएम अभिषेक कुमार द्वारा गौर ब्लाक से कार्य मुक्त होने के बावजूद सीएचसी के ग्रुप मे उनके द्वारा बने रहकर एवं कुछ तथाकथित लोगों से फोन एवं अन्य माध्यम से आशाओ को धमकाकर कूटरचित पेपर तैयार कर हस्ताक्षर कराने का प्रयास किया जाता है। मण्डल महामंत्री नीलम शुक्ला ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से निवेदन दोषी बीपीएम के खिलाफ नियमानुसार सेवा समाप्ति की अविलम्ब कार्यवाही किये जाने का आग्रह किया है, जिससे आम जनमानस एवं आशाओ मे विभाग एवं जिला प्रशासन की छवि धूमिल न होने पाए। उत्तर प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त करने का मुख्य मत्री का सपना साकार हो सके।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मिलकर आरोपी वीपीएम की सेवा समाप्ति की संस्तुति की मांग करने वालों में मण्डल मंत्री श्वेता पान्डेय मण्डल संरक्षक सुभाष चंद्र उपाध्याय सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *