बस्ती। केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर शुक्रवार को महादेवा विधानसभा से पूर्व विधायक रवि सोनकर ने प्रेस वार्ता कर मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई। नगर बाजार स्थित नगर पंचायत के कैम्प कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में पूर्व विधायक रवि सोनकर ने कहा कि देश ने कई साल कमजोर नेतृत्व का दंश झेला रिमोट कंट्रोल वाली सरकार कैसे ‘चलती थी, यह बात किसी से छिपी नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे हो चुके हैं। देश की 125 करोड़ जनता ने नरेंद्र मोदी पर भरोसा किया और इस भरोसे ने 2014 से 2023 के बीच देश में शांति समृद्धि और विकास की स्पीड भी दिखाई। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार हर आपदा में देशवासियों के साथ रही कोरोना का टीका हो या फिर पोलियो के टीके, सरकार ने वैक्सीन डिलीवरी दुर्गम इलाकों में सुनिश्चित कराई। मोदी सरकार ने लाखों लोगों का टीकाकरण करने का कार्य कराया। कई देशों को जीवन रक्षक दवाओं की आपूर्ति की गई। स्वतंत्र भारत के इतिहास में इससे पहले गरीबों के लिए आवास निर्माण की ऐसी क्रांति कभी नहीं देखी गई। घर-घर जल पहुंचाने का काम किया। उन्होंने बताया कि बेटियां दूर पानी लेने नहीं जाती है। वन नेशन वन राशन कार्ड का लाभ करोड़ों परिवार उठा रहे हैं। जीवन रक्षक दवाएं सस्ती दरों पर उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत नौ साल में दोगुनी सड़कें बनी। हर क्षेत्र में महिलाओं को बढ़ावा दिया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष महेश शुक्ला, नगर पंचायत अध्यक्ष नगर बाजार नीलम सिंह राना तथा उनके प्रतिनिधि दिनेश सिंह राना सहित अन्य लोग मौजूद रहे।