पुलिस में आधुनिकीकरण पर दिया जा रहा जोर: डीजीपी
लखनऊ(आरएनएस )। पुलिस महानिदेशक प्रशान्त कुमार द्वारा मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में प्रदेश भ्रमण पर आये राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय एनडीसी, रक्षा मंत्रालय, नई दिल्ली के सीनियर डायरेक्टिंग स्टाफ बिरेन्द्र कुमार सिंह (आईएफएस) के नेतृत्व में 16 उच्चाधिकारियों की टीम के साथ शिष्टाचार भेंट की गयी तथा मोमेन्टो प्रदान किया गया। राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय (रक्षा मंत्रालय) नई दिल्ली से उच्चाधिकारियों की टीम के सदस्य जो राज्य से जुड़े आर्थिक और सामाजिक विकास, उद्योग, आईटी, पर्यटन, तथा शहरी एवं ग्रामीण विकास आदि विभिन्न पहलुओं के अध्ययन के लिए प्रदेश भ्रमण पर आये हुये है।पुलिस महानिदेशक द्वारा मुलाकात के दौरान अपने उद्बोधन में यूपी पुलिस के इतिहास के बारे में अवगत कराते हुये बताया गया कि उत्तर प्रदेश पुलिस को न केवल देश में बल्कि पूरे विश्व में सबसे बड़ा एकल पुलिस बल होने का गौरव प्राप्त है। अपराध नियन्त्रण एवं कानून-व्यवस्था के क्षेत्रों में राज्य पुलिस के प्रदर्शन की निरन्तर सराहना की गयी है तथा यूपी पुलिस ने साम्प्रदायिक एवं सामाजिक सद्भाव बनाये रखने की अपनी गौरवशाली परम्परा को कायम रखा है, ताकि लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा हो और राज्य का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके।यूपी पुलिस द्वारा प्रशिक्षण में कम्प्यूटर, दूरसंचार, फॉरेन्सिक विज्ञान, नवीनतम संसाधन, आधुनिक हथियार एवं तकनीकी क्षेत्रों में आधुनिकीकरण पर जोर दिया जा रहा है। इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन, अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना, अपर पुलिस महानिदेशक कार्मिक, अपर पुलिस महानिदेशक, कानून एवं व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिदेशक यूपी के जीएसओ, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध, पुलिस उपमहानिरीक्षक लोक शिकायत सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहें।