संवाददाता अनुराग उपाध्याय।
पट्टी प्रतापगढ़।
मंगलवार को विधानसभा पट्टी क्षेत्र में जगह-जगह हुए आकस्मिक एवं स्वभावी दुर्घटनाओं में दिवंगत आत्माओं को पीड़ित परिजनों के मध्य पहुंचकर पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह के प्रतिनिधि विनोद पांडेय ने श्रद्धांजलि देने महेंद्र प्रताप सिंह कोटिया रमगढ़ा के माता के निधन की सूचना पर एवं करौदहां उमापुर के हिमांशु उपाध्याय के दादी के निधन कि सूचना तथा रमईपुर नेवादा के निवासी डाक्टर श्याम शंकर तिवारी के चाची के निधन साथ भावापुर दुबे पट्टी गांव के अरुण दुबे के पिता के निधन पर एकादशाह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देकर शोक संलिप्त परिजनों को सांत्वना देने के साथ-साथ सुख-दुख में साथ रहने का भरोसा दिए हैं। इस अवसर पर धुई ग्राम सभा के प्रधान प्रतिनिधि अनिल तिवारी,शिव प्रसाद दुबे, अमित मिश्रा,राहुल शुक्ला,जयप्रकाश पांडेय,नरेंद्र पांडेय,पूर्व प्राचार्य कृष्ण नारायण पांडेय,प्रदीप पांडेय,विनय पांडेय,रमाशंकर सिंह कोटेदार,मिठाई लाल पांडेय,विजय शंकर पांडेय,श्याम बिहारी पांडेय के साथ सैकड़ो लोग मौजूद रहे।