बस्ती – जनपद बस्ती के नगर बाजार में छह माह से बंद पड़ी एन एच आई की स्ट्रीट लाइटें तीन दिन के अंदर जलनी शुरू हो जाएंगी। नगर पंचायत नगर की अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने राष्ट्रीय राज मार्ग विभाग के परियोजना निदेशक भावेश अग्रवाल से दूरभाष पर वार्ता के बाद यह जानकारी दिया हैं। श्रीमती राना ने बताया कि एन एच आई विभाग के ठेकेदारों और कर्मियों की लापरवाही से नगर बाजार स्थित लुंबिनी दुद्धी मार्ग पर लगाई गई स्ट्रीट लाइटें महीनों से बंद पड़ी थी जिसके कारण शाम होते ही मार्केट अंधेरे में डूब जाता था और राहगीरों तथा व्यापारियों को असुविधा होती थी। अंधेरे के कारण आए दिन मार्ग दुर्घटनाएं भी होती रहती थी। उन्होंने बताया कि चुनाव के बाद एनएचएआई के उच्चाधिकारियों और इनके ठेकेदार से सम्पर्क कर तत्काल व्यवस्था सुधार के लिए कहा गया। विभागीय अधिकारियों द्वारा लाइटों के बिलजी बिल न जमा होने का बहाना बनाकर अपना पल्लू झाड़ लिया जाता था जो अब नही चलने दिया जाएगा। परियोजना निदेशक ने आश्वस्त किया है कि तीन दिनों में बकाया बिजली का बिल जमा करवाकर लाइटें जला दी जायेंगी। श्रीमती राना ने कहा है कि आम जनता से लाखों रुपयों की टोल टैक्स वसूली की जाती है तो विभाग द्वारा प्रदत्त सुविधाओं का उन्हें हर हाल में ख्याल रखना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जनहित सर्वोपरि है तथा नगर को आदर्श नगर पंचायत बनाना उनका उद्देश्य है।