15 से 21 जून तक योग शिविर कार्यक्रम आयोजित होगा

बस्ती – शासन के निर्देश के क्रम में योग पखवाड़ा आगामी 15 से 30 जून 2023 एवं नवम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जायेंगा। उक्त जानकारी मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश कुमार प्रजापति ने दी है। उन्होने बताया कि योग पखवाड़ा 2023 में विविध आयोजनों के माध्यम से लोगों को व्यायाम, योग एवं आसन के लाभों से अवगत कराया जायेगा।
उन्होने समस्त जिला स्तरीय अधिकारी (विकास) एवं खण्ड विकास अधिकारी को भेजे गये पत्र में निर्देशित किया है कि शासन के पत्र में निहित निर्देशों का अपेक्षानुसार योग पखवाड़ा 2023 आयोजित कराना सुनिश्चित करें। उन्होने उपायुक्त, श्रम रोजगार/जिला पंचायत राज अधिकारी को कार्यक्रम के आयोजन हेतु नोडल अधिकारी नामित करते हुए निर्देशित किया है कि दिये गये ई-मेल आई0डी0 पर फोटोग्राफी आदि की सूचना शेयर करें तथा कृत कार्यवाही से अवगत भी करायें।
उन्होने बताया कि मनरेगा योजनार्न्तगत जिन कार्यस्थलों पर वर्तमान में कार्य चल रहा है, वहाँ पर उपस्थित/कार्यरत श्रमिकों से सुबह के समय आधे घण्टे सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन कराया जाय। मनरेगा योजना अर्न्तगत निर्मित अमृत सरोवर/पार्क में 15 से 21 जून 2023 तक योग शिविर कार्यक्रम आयोजित किया जाय तथा प्रधान के नेतृत्व में ग्राम वासियों को योग आसन करवाया जाय तथा इसी के साथ अमृत सरोवर/ पार्क में स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता कार्य भी कराया जाय।
उन्होने बताया कि 21 जून को नवम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर उक्त स्थलों पर मुख्य सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया जाय। आयुष मंत्रालय की वेबसाइट से योग के वीडियोज/ऑडियोज डाउनलोड़ कर योग के महत्व के प्रचारार्थ सभी लाभार्थियों के मोबाइल पर ट्रांसफर किया जाय। उन्होने बताया कि ग्राम पंचायत में योग पखवाड़ा एवं योग दिवस के वृहद एवं भव्य आयोजन में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागिता करने वाले ग्राम प्रधान का विवरण अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराया जाय।
उन्होने बताया कि उक्त आयोजनों की फोटो ग्राफी भी करा ली जाय। उक्त फोटों को श्रीमती हिमाली मिश्रा, उपायुक्त ई-मेल आई०डी० dc-himali@up.gov.in पर शेयर किया जाय।
———–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *