महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या : एक ओर जहाँ यूपी में बेरोजगारी दर निरंतर बढ़ती जा रहीं हैं तो वहीँ दूसरी ओर बमुश्किल निकल रहीं भर्ती परीक्षाओं के पेपर भी लीक हों जाते हैं साथ ही नकल माफिया भी सक्रिय हों जाते हैं।ताज़ा मामला यूपी पुलिस भर्ती का 17 और 18 फ़रवरी को हुए भर्ती परीक्षा का पेपर एवं समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) परीक्षा में हुए पेपर लीक मामले पर आम आदमी पार्टी अयोध्या जिलाध्यक्ष अनिल प्रजापति के नेतृत्व में जिला इकाई ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी अयोध्या को जिला मुख्यालय में सौंपा। जिलाध्यक्ष अनिल प्रजापति ने ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल से मांग करते हुए कहा कि यू पी पुलिस भर्ती और समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) परीक्षा पेपर लीक की हाई कोर्ट की निगरानी में जांच कराई जाए तथा पेपर लीक करने वाले सभी दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और यू पी पुलिस भर्ती की परीक्षा को अगले एक माह के भीतर कराया जाए एवं प्रदेश सरकार सुनिश्चित करें कि भविष्य में कोई पेपर लीक ना हों l इस मौके पर सुनील कुमार मौर्य जिला महासचिव यूके द्विवेदी गायत्री मिश्रा इंद्रजीत यादव एडवोकेट सत्य प्रकाश मौर्य एडवोकेट शाहजहां मास्टर दिलीप वर्मा रितेश सिंह खेलकूद प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव पूर्व प्रत्याशी मिल्कीपुर हर्षवर्धन कोरी मोहित महाराज युवा प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव अरविंद सेन बीकापुर विधानसभा अध्यक्ष तेज नारायण मौर्य बीकापुर विधानसभा उपाध्यक्ष अभिषेक निषाद और कुंदन निषाद राम जी वर्मा उपस्थित रहे।