श्री मद् भगवद फाउंडेशन द्वारा आयोजित संगीतमय श्रीमद् देवी भागवत महापुराण एवं रूद्र चंडी महायज्ञ में कथा व्यास डॉ.कौशलेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज ने कथा सुनाते समय भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव की कथा सुनाते हुए श्री शास्त्री जी ने कहा कि जब जीव को ब्रह्म का साक्षात्कार होता है तो उसकी सारी बंधन बेणी जंजीरें सारे जीवन के ताले सब छूट जाते हैं और जब माया रुपी जीव का जीवन में प्रवेश होता है तो हथकड़ी बेणी सब जकड़ जाते हैं आकर के बढ़ जाते हैं इसीलिए जीव को ब्रह्म के सानिध्य में रहना चाहिए इस अवसर पर यज्ञचार्य पंडित अतुल शास्त्री जी महाराज ने नंद बाबा बनाकर के खूब बधाइयां लुटाई मुख्य अतिथि समाजसेवी विनोद शुक्ला प्रत्याशी कटरा विधानसभा,मुख्य यजमान राजितराम शुक्ला जी ने भी खूब खुशियां मनाई पं. सूरज शास्त्री, पं. राकेश शास्त्री भवानीफेर तिवारी दीन दयाल,बलदेव तिवारी सूरज तिवारी, रवि छोटू,सुमितरुद्र,नीरज,जगदीश, अमित,दिलीपमिश्र,सुधीर,सतेन्द्र आदि लोग रहे