बस्ती 11 फरवरी उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में बस्ती पुलिस लाइन में अपर पुलिस महानिदेशक केएस प्रताप कुमार कानून व्यवस्था की समीक्षा करने बस्ती पहुंचे, पुलिस लाइन सभागार में उन्होंने कानून व्यवस्था की समीक्षा की, कानून वा शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गोष्ठी का आयोजन किया गया, सभी संबंधित अधिकारियों को उन्होंने अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस के तहत कार्रवाई का निर्देश भी दिया।
उन्होंने कहा की महिला अपराध को प्राथमिकता देते हुए तत्काल कार्रवाई की जाएगी, अपराधियों और क्रप्शन के प्रति जीरो टॉलरेंस के तहत कार्रवाई की जाएगी, महिला संबंधी अपराधों पर जोरों से कार्रवाई की जाएगी, माफियाओं के खिलाफ को कार्रवाई हो रही है वो और उग्र होगी, असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जाएगी, गौ काशी और तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी, यहां पर अपराध नियंत्रण में हैं आगामी चुनाव को देखते हुए असामाजिक तत्त्वों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई लगातार की जा रही है इसमें किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।