बस्ती 9 फरवरी आदमी नशे में क्या नहीं कर सकता इसका जीता जागता उदाहरण मुंडेरवा थाना क्षेत्र के कसैला गांव का है जहां पर नशे में बेटे ने अपने पिता को पीट-पीट कर मार डाला पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है लोगों का मानना है कि मृतक का बहू के साथ अवैध संबंध के शक को लेकर बेटे और बाप में निरंतर कहा सुनी हुआ करती थी, फिलहाल पुलिस ने बेटे को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ कर रही हैं मृतक राजाराम उम्र 70 वर्ष का बेटे के साथ कई बार झगड़ा हुआ था बेटा नशे में था और इस बात को लेकर अपने बाप को पीटना शुरू कर दिया बाप बुरी तरह से घायल हो गया उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसने दम तोड़ दिया। इस घटना को लेकर आम जन में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है।