*बस्ती 1 फरवरी बस्ती जनपद की पुलिस निरंतर साइबर क्राइम करने वालों की तलाश कर रही है इसी क्रम में साइबर थाना जनपद बस्ती द्वारा 02 अभियुक्तों को वरिष्ठ अधिकारियों की फेक आईडी बनाकर लोगों को गुमराह करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इनको गिरफ्तार कर गंभीरता के साथ जांच कर रही है।
फेक आईडी बनाने वाले दो शातिर नटवरलाल को चंदौली जनपद के मुगलसराय से अरेस्ट कर लिया गया पकड़े गए नटवरलाल जितेंद्र गिरी, पिंटू पासवान चंदौली जनपद के रहने वाले हैं, इन्होंने बस्ती के आला अधिकारी फर्जी आईडी बना कर बड़े बड़े अधिकारियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर उनसे जुड़ जाते थे,उस के बाद उनसे ठगी करते थे, पैसों की मांग करते थे,पकड़े गए जालसाजों ने बताया की इस समय हम लोगों के पास कोई काम धंधा नहीं है, खाली समय में हम लोग फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाते हैं, अधिकारियों और संभ्रांत लोगों का फोटो लगा कर फर्जी आईडी बनाते हैं, जिससे अमीर लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर दोस्ती कर लेते हैं, उस के बाद उनसे पैसों की ठगी करते हैं।