विकास खंड पौली क्षेत्र के ग्राम पंचायत मक्दुमपुर और पंडरिया मे शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रहे पूर्व जिला उपाध्यक्ष बब्बन शर्मा ने लाभार्थियो के समक्ष सीधा संवाद करते हुए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं कि जानकारियाँ दी । मौजूद लोगो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गांव के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं मे प्रधानमंत्री आवास , शौचालय, किसान सम्मान निधि जैसी तमाम कल्यकारी योजनाएं पहुंचाने के लिए सरकार दृढ संकल्पित है। समाज कल्याण विभाग ,स्वास्थ विभाग ,बैंक ,शिक्षा विभाग ,उज्जवला गैस योजना सहित मौजूद सभी विभागो से आये जिम्मेदारो से सरकार द्वारा योजनाओ कि जानकारियाँ सहित संकल्प यात्रा कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस मौके , एडीओ पंचायत दल सिगार यादव , सचिव बृजेश यादव,भारत सिंह यादव, अर्जुन राजभर,राम इकबाल प्रजापति , अश्वनी यादव, रामभरोस रविकुमार, हरिराम, मुसाफिर, रामकुमार रामउजागिर, मांडवी पाल, गीता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Post Views: 129