अनुराग लक्ष्य, 11 दिसंबर
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुम्बई संवाददाता ।
जी हां, आज 11 दिसंबर है, इसी तारीख को महान अभिनेता दिलीप कुमार का जन्म पाकिस्तान के लाहौर में 1922 को हुआ था, जो अपनी 99 साल की ज़िन्दगी गुज़ार कर 07 जुलाई 2021 को इस फ़िल्म इंडस्ट्री से रुखसत हो गए। हिंदी सिनेमा हमेशा उनकी यादों से ताज़ा रहेगा। साथ ही उनके अविस्मरणीय योगदान को कभी भुला नहीं पाएगा।
दिलीप कुमार एक कुशल अभिनेता ही नहीं बल्कि अभिनय का एक स्कूल थे। पूरी दुनिया में उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय से भारत का नाम रोशन किया।
दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर उन्होंने कहा था कि मैं यूसुफ खान आपके बीच रहूं या न रहूं लेकिन मुझे यकीन है कि मैं अपनी फिल्मों के जरीए हमेशा आपके दिलों में जिंदा रहूंगा। यह बात सच साबित हुई।
दिलीप कुमार साहब जब तक फिल्म इंडस्ट्री ज़िंदा रहेगी, उनके योगदान को कभी भुला नहीं पाएगी ।
99 वर्ष की आयु में उन्होंने इस सर ज़मीन भारत को अलविदा कहा और अपनी असली जमीन कब्र में दफ्न होकर भी हमेशा हमारी यादों में और दिलों में जिंदा रहेंगे।